चिकन खाने के बाद दूध क्यों नही पीना चाहिए ! Chicken khane ke Baad Dudh kyu nhi pina chahiye |Boldsky

2021-03-02 405

It is believed that some food items should not be eaten together because they contain some elements that affect health. Therefore, to avoid any kind of risk, you should eat the right things at the right time and interval. According to Ayurveda, the wrong food combination affects three doshas, such as Kapha, Vata and Pitta. You may have many problems due to their deterioration. You get various nutrients like milk, minerals, etc. from milk. Drinking milk with chicken is not the right solution. Because the process of digestion of milk is different from the digestion process of chicken. Both of these things contain a protein called casein, due to which simultaneous intake of these two things affects digestion.

ऐसा माना जाता है कि खानेपीने की कुछ चीजों को एक साथ नहीं खाना चाहिए क्योंकि उनमें कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। इसलिए किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए आपको सही समय और अंतराल पर सही चीजें खानी चाहिए। आयुर्वेद के अनुसार, गलत फूड कॉम्बिनेशन से तीन दोषों, जैसे कफ, वात और पित्त पर असर पड़ता है। इनके बिगड़ने से आपको कई समस्याएं हो सकती हैं। दूध से आपको विभिन्न पोषक तत्व जैसे मिनरल्स, प्रोटीन आदि मिलते हैं। चिकन के साथ दूध पीना एक सही उपाय नहीं है। क्योंकि दूध के पाचन की प्रक्रिया चिकन के पाचन प्रक्रिया से अलग होती है। इन दोनों चीजों में कैसिइन नाम का प्रोटीन होता है जिस वजह से इन दोनों चीजों के एक साथ सेवन से पाचन पर असर पड़ता है।

#Chicken #Milk

Videos similaires